देहरादून। आईएमए देहरादून में शुक्रवार को हुई पासिंग आउट परेड में 387 कैडेट पास आउट हुए। जिनमें 149 रेगुलर कोर्स और 132 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स जेंटलमैन कैडेट्स हैं। इनमें 10 मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं। 319 कैडेट भारतीय सेना में शामिल होंगे। पास आउट होने वाले उत्तराखंड से 43 कैडेट हैं।
पासिंग आउट परेड में जेंटलमैन कैडेट्स ने जोश का प्रदर्शन किया जिसमें ‘कर्नल बोगी’ सारे जहां से अच्छा और कदम कदम बढ़ाए जा की सैन्य धुनों पर पूर्णता के साथ मार्च किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। आईएमए में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर जेंटलमैन कैडेटों को बधाई दी। पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। स्वार्ड आॅफ ऑनर का प्रतिष्ठित पुरस्कार एसीए अनमोल गुरुंग को प्रदान किया गया। जेंटलमैन कैडेट को ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान पर रहने के लिए स्वर्ण पदक एसीए अनमोल गुरुंग को प्रदान किया गया। ऑर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे जेंटलमैन कैडेट के लिए रजत पदक बीओ तुषार सपरा को प्रदान किया गया।ऑर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे स्थान पर रहे जेंटलमैन कैडेट के लिए कांस्य पदक बीसीए आयुष रंजन को प्रदान किया गया। जीसी कुणाल चौबीसा को तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम से मेरिट के क्रम में प्रथम आने वाले जेंटलमैन कैडेट के लिए रजत पदक प्रदान किया गया। ऑटम टर्म 2021 के लिए 16 कंपनियों के बीच ओवरऑल फर्स्ट खड़े रहने के लिए केरेन कॉय को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर से सम्मानित किया गया। विदेशी जीसी से मेरिट के क्रम में पहले स्थान पर रहने वाले जेंटलमैन कैडेट के लिए बांग्लादेश पदक बीओ सांगे फेनडेन दोरजी ;भूटानद्ध को प्रदान किया गया। इस पदक और बांग्लादेश ट्रॉफी की स्थापना इसी कार्यकाल से स्वर्णिम विजय वर्ष की स्मृति में की गई है।