पिथौरागढ़।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि कल, दिनांक 14 अगस्त 2025 को जनपद के आठ विकासखण्ड मुख्यालयों में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए मतदान संपन्न होगा। मतदान का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।मतगणना दोपहर 3:00 बजे से प्रारम्भ की जाएगी और उसके उपरांत ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।*जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे मतदान के समय अपना प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र अवश्य साथ लाएँ।*आज क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन से संबंधित मतगणना हेतु जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें सभी ARO, उपजिलाधिकारी तथा मतगणना हेतु नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान आवश्यक बैरिकेटिंग व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, मतदान में नीले रंग के स्केच पेन का प्रयोग किया जाए एवं मतगणना के समय प्रत्याशी, उनके प्रस्तावक अथवा अनुमोदनकर्ता में से केवल एक व्यक्ति ही उपस्थित रह सकेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रामा गोस्वामी तथा जिला पंचायतराज अधिकारी हरीश आर्या भी उपस्थित रहे।