
(पिथौरागढ़)। मुवानी बाजार से अपने घर गोबराड़ी जा रहा एक व्यक्ति पैर फिसलने से नदी में गिर गया। सुबह उसका शव नदी में उतराता मिला। मिली जानकारी के अनुसार गोबराड़ी गांव निवासी गणेश राम उम्र लगभग 60 वर्ष मंगलवार को किसी काम से मुवानी बाजार आए थे। लौटते समय पैदल रास्ते से पैर फिसलने से वह तारकेश्वर नदी में गिर गए। बुधवार सुबह ढूंढ़खोज करने पर घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर उनका शव पानी में मिला। ग्राम प्रधान मोहन राम सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। इसके बाद शव का पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ भेजा गया है। इस दौरान ग्रामीण प्रदीप कुमार, गोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद, हरीश राम, दीवानी राम, नवीन राम, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

