पिथौरागढ़। मानस कालेज के पंचम् शिक्षारम्भ समारोह का आज पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा० बी०एस० विष्ट ने शुभारम्भ किया। बतौर मुख्य अतिथि डा0 विष्ट ने कहा कि कल का भारत अब कौशल पर आधारित भारत है जिसके युवाओं ने अपने कौशल के बल पर ही अपना तथा राष्ट्र का निर्माण ही नहीं वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत को प्रथम पंक्ति में लाना है।

उत्तराखण्ड के सीमान्त जनपद में वोकेशनल शिक्षा के वैविध्य के द्वार खोलकर मानस कालेज ने न केवल विद्यार्थियों के कैरियर के द्वार खोले हैं अपितु उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय योगदान दिया है। निश्चित तौर पर यह प्रयास स्तुत्य है। दीक्षारम्भ समारोह में की नोट प्रस्तुत करते हुए प्रख्यात् शिक्षाविद प्रो० के० के० पाण्डे ने कहा कि विद्यार्थियों में चिंतन एवं लक्ष्य प्राप्ति की असीम संभावनाएं होती हैं, मानस कालेज युवाओं की बौद्धिक क्षमताओं एवं कौशल को उनके कैरियर बनाने तथा उन्हें उद्यमिता विकास की ओर उन्मुख करने में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है।

समारोह में मानस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा० अशोक कुमार पंत ने सभी का स्वागत किया। कालेज के निदेशक देवाशीष पंत ने कालेज की अवधारणा एवं संदृष्टि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष कालेज के सातों पाठ्यक्रमों में हुए प्रवेशों ने साबित कर दिया है कि अभिभावक अब वोकेशनल एजूकेशन की अवधारणा समझ चुके हैं तथा उन्होंने कालेज पर विश्वास व्यक्त किया है। मार्केटिंग विभाग के अध्यक्ष अंशुल पंत ने समस्र पाठ्यक्रमों की जानकारी तथा कैरियर निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कालेज विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पूरे अवसर उपलब्ध कराने हेतु सहायता करता है। अकादमिक विभागाध्यक्ष श्रीमती यशोदा पाठक ने कालेज के कोड ऑफ कन्डक्ट की प्रस्तुति देते हुए अनुशासन बनाने में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डाला ।

इंदौर से वर्चुअल मोड पर विद्यार्थियों का सम्बोधित करते हुए मुम्बई हास्पिटल की वरिष्ठ डायटीशियन डा० प्रीति चौहान ने कहा कि विश्व में लोग अब स्वास्थ हेतु संवेदनशील होने लगे हैं तथा उन्हें स्वास्थ एवं भोजन परार्मश हेतु न्यूट्रीशन कन्सल्टेंट्स की जरूरत है जिसमें मानस कालेज में संचालित न्यूट्रीशन एण्ड हैल्थ केअर कोर्स महत्वपूर्ण है।समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता श्री राम सिंह विष्ट ने कहा कि पहाड़ के विद्यार्थियों को घर पर ही न्यूनतम खर्च पर व्यावसायिक शिक्षा के द्वार खोलकर मानस कालेज ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थी अनुभव एवं रोजगार हेतु बाहर जाऐं परन्तु अपने गाँव से जुड़े रहें। एल 0 एस0 एम O परिसर के निदेशक डा० हेम चन्द्र पाण्डे ने नवागत विद्यार्थियों को शुभ कामनाएं दीं तथा मानस कालेज की संदृष्टि की सराहना की। समारोह में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो० नरेन्द्र सिंह भण्डारी, डा०डी० के० पाण्डे, मानस ग्रुप की संरक्षक श्रीमती कमला पन्त, कालेज के ब्राण्ड एम्बेसडर सिने अभिनेता हेमन्त पाण्डे एवं आई० बी०ए० चैम्पियन बिमल पुनेरा, बार एसोशिएसन के अध्यक्ष मोहन चन्द्र भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार श्री बसन्त भट्ट , डा० पी ० आर ० लोहिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं

। इस अवसर पर प्रबन्धन द्वारा विद्यालय भवन एवं अवस्थापना व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी करने हेतु श्री शमशेर सिंह सौन, सहयोग हेतु कैप्टन दीवान वल्दिया, प्रकाश जोशी, श्रीमती मीनू भट्ट, शिरीष पंत, हिमालया पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक श्री हीरा सिंह खाती,सुनीता रावत, बेला भट्ट, भावना भट्ट, प्रकाश चन्द, जगदीश पाण्डे, धारचूला के रुकुम सिंह को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मानस ग्रुप की प्रबन्ध निदेशक कंचन लता पंत ने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में भाष्कर कर्नाटक, डा० तारा सिंह, जय प्रकाश देवलाल, के० डी० भट्ट आदि उपस्थित थे ।समारोह का संचालन पब्लिक रिलेशन विभाग के विभागाध्यक्ष योगेश भट्ट ने किया ।