पिथौरागढ़। प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई दिवस के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार, पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके त्वरित एवं समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें से लगभग 40 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।

जनसुनवाई में प्राथमिक शिकायतें स्कूल भवनों की मरम्मत और शिक्षकों की उपलब्धता से जुड़ी रहीं, जबकि अन्य शिकायतों में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, पेयजल संकट, सड़क मरम्मत, आवास, विस्थापन और विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे।

मानसून काल को देखते हुए विद्यालयों की मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग को ₹5 लाख कॉर्पस फंड स्वीकृत किया गया। मुख्य शिक्षाधिकारी को जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवनों की तत्काल मरम्मत करने और आपदा काल में छात्रों का वाहन से मूवमेंट रोकने के निर्देश दिए। विवेकानंद स्कूल के बच्चों के सड़क बंद होने से फंसने की घटना पर संबंधित स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए। ग्राम जयकोट विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच हेतु तहसीलदार धारचूला की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई, जिसे शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और भवनों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
बसंती देवी (सिनेमा लाइन) द्वारा अपने परिजन के इलाज हेतु एम्बुलेंस और वित्तीय सहायता की मांग पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को तुरंत एम्बुलेंस उपलब्ध कराने और ₹5,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करने के आदेश दिए। सीएमओ को जनपद में विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाकर दवाइयों के वितरण के निर्देश भी दिए गए।

सभी एसडीएम को मजिस्ट्रियल जांचों में तेजी लाने के साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर समय पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मानसून व अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने गत सप्ताह समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचारों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों से कार्रवाई की जानकारी तलब की और सभी लंबित मामलों में शीघ्र कार्यवाही कर एटीआर (Action Taken Report) प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी का संदेश
“जिला प्रशासन एक टीम के रूप में कार्य करता है और टीमवर्क के माध्यम से ही हम जनता को बेहतर सेवाएं दे सकते हैं। जनसुनवाई का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। आमजन निःसंकोच अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखें।”

जनसुनवाई कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, ताकि नागरिकों को अपनी समस्याएं रखने के लिए एक सुगम और प्रभावी मंच मिल सके।

कार्यक्रम में डीएफओ आशुतोष सिंह,सीएमओ डॉ. एस.एस. नबियाल एसडीएम सदर मनजीत सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।