पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जिलाधिकारी कार्यालय, क्लॉक टावर, ब्लॉक विण में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराया,और शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी अपने घरों, कार्यालयों आदि पर गर्व और सम्मान के साथ तिरंगा फहराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का एक माध्यम है। उन्होंने सभी से देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर सेनानियों को नमन करने और उनके त्याग को याद करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, ने भी हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा फहराया और जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी