डीडीहाट- डीडीहाट ब्लाक प्रमुख की सीट में पहली बार संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह धामी उर्फ गुड्डू धामी ने हरेंद्र चुफाल को हराकर चुनाव जीता. विकास खंड डीडीहाट में ब्लाक प्रमुख चुनाव में संयुक्त मोर्चा के नरेंद्र धामी ने 15 मत प्राप्त किये, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी हरेंद्र चुफाल ने 12 मतों प्राप्त कियें, संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी नरेंद्र धामी ने 3 मतों से जीत दर्ज की. नरेंद्र धामी की जीत के बाद उनके समर्थकों ने विजय जलूस निकाला,