
मुनस्यारी। मुनस्यारी विकासखंड में ब्लाक प्रमुख सहित तीनों पदों पर कांग्रेस को विजय मिली है। कांग्रेस की कविता महर ने भाजपा के प्रदीप रावत को सात मतों से हराकर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी हासिल की। कविता को 20 जबकि प्रदीप को 13 मत मिले। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर कांग्रेस की गीता देवी और कनिष्ठ प्रमुख पद पर देवा धर्मसक्तू ने विजय हासिल की। सभी विजेताओं ने समर्थकों के साथ खुशी मनाई।

