
पिथौरागढ़। कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 का पाँचवाँ और अंतिम दल आज देर शाम पिथौरागढ़ पहुँचा। यह दल रात्रि विश्राम हेतु केएमवीएन पिथौरागढ़ में रुकेगा। कुल 50 यात्रियों वाले इस दल में 37 पुरुष और 13 महिलाएँ शामिल हैं।
यात्री देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं—बिहार (2), झारखंड (1), तमिलनाडु (4), छत्तीसगढ़ (2), कर्नाटक (4), तेलंगाना (3), दिल्ली (4), मध्य प्रदेश (2), त्रिपुरा (1), गुजरात (8), महाराष्ट्र (1), उत्तर प्रदेश (6), हरियाणा (3), राजस्थान (6), पश्चिम बंगाल (2) और हिमाचल प्रदेश (1)।दल के साथ लाइजनिंग अधिकारी मनु महाराज एवं ओम प्रकाश हैं, जो यात्रा संचालन और समन्वय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।स्वाला (चम्पावत) में सड़क अवरुद्ध होने के कारण यह दल निर्धारित समय से विलंबित होकर पिथौरागढ़ पहुँचा। वहीं, चौथा दल आज नाभीढांग में ठहरा हुआ है और कार्यक्रमानुसार अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना होगा।जिला प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हेतु निरंतर संपर्क में है और यात्रियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की हैं।

