प्रदेश के 13 जनपदों में घोषित संस्कृत ग्रामों का शुभारम्भ मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः 11:00 बजे देहरादून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड मूनाकोट स्थित ग्राम ऊर्ग को संस्कृत ग्राम घोषित किया गया। पंचायत घर, ऊर्ग में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम का शुभारम्भ सुरेश जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संस्कृत ग्राम ऊर्ग का औपचारिक उद्घाटन करते हुए स्थानीय जनता को संबोधित किया एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।इस अवसर पर विकासखण्ड अधिकारी मूनाकोट आशा मेहता, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, सहायक निदेशक प्रेम प्रकाश सहित अनेक गणमान्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।