
धराली आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी और द स्कॉलर्स एकेडमी , पिथौरागढ़ ने 21,000 रुपये की धनराशि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी के माध्यम से प्रदान की।
आज द स्कॉलर्स एकेडमी के प्रधानाचार्य जगज्योति जोशी और घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय ओली ने जिलाधिकारी को सहायता राशि सौंपी। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार, शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर यह राशि एकत्र की है। संस्था का उद्देश्य है कि जिन लोगों ने आपदा में अपने घर खो दिए हैं, उनके घर पुनर्निर्मित हो सकें। अध्यक्ष अजय ओली ने कहा कि आगे भी विद्यालय और बच्चे मिलकर सहायता राशि जुटाने का प्रयास जारी रखेंगे।
जिलाधिकारी ने द स्कॉलर्स एकेडमी और संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह पिथौरागढ़ का पहला विद्यालय है, जिसने इस कठिन समय में आपदा पीड़ितों के साथ खड़े होने का उदाहरण पेश किया है जिसे देख अन्य लोग भी बढ़ चढ़ कर आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आएंगे।
ओली ने आगे बताते हुए कहा कि धराली आपदा में जिन बच्चों ने आपदा के दौरान अपने मां बाप खो दिए है उन सभी बच्चों को सोसाइटी आजीवन निःशुल्क पिथौरागढ़ में शिक्षा और रहने खाने की व्यवस्था करेगी इसके लिए जल्दी सोसाइटी जिला अधिकारी पिथौरागढ़ के माध्यम से उत्तराखंड सरकार से बात करेगी ताकि उन सभी बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो सके ऐसे बच्चों के लिए सोसाइटी लगातार काम करेगी

