
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में जीते भारतीय जनता पार्टी के कई ब्लॉक प्रमुखों का आज कालाढूंगी विधायक बंशीधर के आवास पर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत के साथ ही पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे।भाजपा कार्यकर्ताओ ने ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ हरीश बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी श्रीमती मंजू गौड़, ब्लॉक प्रमुख कोटाबाग श्रीमती मनीषा जंतवाल, हल्द्वानी जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र मेहरा, कनिष्क ब्लॉक प्रमुख कमल भंडारी समेत कालाढूंगी विधानसभा से नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत ने सभी जन प्रतिनिधियों को उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देते हुये कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे उत्तराखंड विकास के नये आयाम लिखेगा।कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति बेला तोलिया, सुमित्रा प्रसाद, महेश खुल्बे, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, दीपू नेगी, श्रीमती कंचन उप्रेती, विक्रम जंतवाल, कमलेश पाण्डेय, कमल नयन जोशी, प्रताप बोरा , वरिष्ठ नेता महेश शर्मा प्रमोद तोलिया, सुरेश गौड़, प्रकाश पटवाल, अक्षय सुयाल विनोद बुडलाकोटी, विनोद बधानी, भगवान तिवारी, दीवान सिंह बिष्ट, भुवन आर्य, विनोद मेहरा, हरीश मेहरा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

