
पिथौरागढ़।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एस नबियाल ने बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामले सामने आने की आशंका को देखते हुए जनता से अपील की है कि सतर्क एवं जागरूक रहें। बर्ड फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो मुख्यतः पक्षियों में पाई जाती है, लेकिन संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से यह मनुष्यों को भी प्रभावित कर सकती है। जिससेबुखार, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई, सिर दर्द व मांसपेशियों में दर्द आदि समस्या आ सकती हैं। गंभीर स्थिति में निमोनिया जैसी परेशानी भी हो सकती है। इसके लिए बीमार या मृत पक्षियों को न छुएं। मांस एवं अंडे को अच्छी तरह पकाकर ही खाएं। मुर्गीपालक किसान अपने पोल्ट्री फार्म में नियमित सफाई व सैनिटाइजेशन करें। पक्षियों के मल व गंदगी से सीधे संपर्क से बचें। हाथ धोने की आदत बनाए रखें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क का उपयोग करें। यदि लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से संपर्क करें। स्वयं दवा न लें।पक्षियों में बर्ड फ्लू पाए जाने पर तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक अथवा स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे। मिलकर सतर्क रहें और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखें।

