धारचूला(पिथौरागढ़) । विकास खण्ड सभागार धारचूला में फैडरेशन का तृतीय द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी महेश लोहिया ने अधिवेशन का उद्घाटन किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र ग्वासीकोटी एवं संचालन कैलाश घुनियाल एवं जगदीश प्रसाद ने किया।

द्वितीय सत्र में पर्यवेक्षक नवीन चन्द्र आर्य एवं गोविन्द राम आर्या ने चुनाव सम्पन्न कराया जिसमे निर्विरोध कार्यकारणी का गठन हुआ।अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आभा फकलियाल, महासचिव जगदीश प्रसाद, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र राम, सचिव गणेश सिंह नबियाल, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र चलाल, किशन नबियाल, मीडिया प्रभारी कैलाश घुनियाल को चुना गया। सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि रं कल्याण संस्था के महासचिव राम सिंह ह्यांकी, मंडलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश मुरारी, प्रदेश संगठन सचिव काशी राम गौतम, भागीरथी ह्यांकी, जिला महासचिव कैलाश चन्द्र ग्वासीकोटी, महासचिव सीमान्त शिल्पकार संघ पुष्कर वर्मा आदि मौजूद रहे।