नैनीताल। नैनीताल के एक होटल में ठहरे 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद पहली बार घूमने आया था। दोनों की 20-25 दिन पूर्व ही शादी हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर अंतर्गत टांडा बादली निवासी 30 वर्षीय तजम्मुल हसन अपनी पत्नी कौसर जहां के साथ शादी के बाद घूमने आया था और यहां रुका था।
सुबह करीब पांच बजे तजम्मुल के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो कौसर ने शोर मचाया। इस पर होटल के मालिक व होटल कर्मी तत्काल उसे लेकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जिला चिकित्सालय पहुंची कोतवाली पुलिस मृतक का पंचनामा भरने के साथ जांच शुरू कर दी है।