पिथौरागढ़। यूथ अपलिफ्टमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन (युवा) और पहली मंजिल के संयुक्त प्रयासों से पिथौरागढ़ के चिमस्यानौला में रविवार को नेकी की दीवार लगाई गई। इसमें जरूरतमंदों के लिए कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रत्येक रविवार को ‘ नेकी की दीवार ‘ लगाई जा रही है। रविवार को मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक मयूख महर ने भी नेकी की दीवार की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर के युवाओं ने सर्द मौसम में अपनी युवा सोच के साथ जरूरतमंदों को कपड़े उपलब्ध कराकर एक मिशाल पेश की है। इससे गरीब, मजदूर और कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। संस्था के स्वयंसेवी लोकेश नेगी ने कहा कि हर रविवार को नेकी की दीवार का आयोजन किया जा रहा है। सभी जरूरतमंद यहां से गर्म कपड़े ले जा सकते हैं। इस मौके पर अभिषेक बोहरा, बॉब कन्याल, जगदीश धामी, राकेश धामी, नरेंद्र सौन, अमित सामंत, चंचल बोरा आदि मौजूद रहे।