पिथौरागढ़: वर्ष 2021 का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा बाल साहित्यकार सम्मान जनपद के युवा साहित्यकार ललित शौर्य को मिलने जा रहा है। भाऊराव देवरस न्यास लखनऊ के द्वारा यह सम्मान 17 दिसम्बर को एक राष्ट्रीय सम्मेलन में ललित शौर्य को प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम का आयोजन निराला नगर लखनऊ में होना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.संगीता श्रीवास्तव रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय इतिहास एवं अनुसंधान परिषद के सचिव प्रो. कुमार रत्नम द्वारा किया जाएगा। विदित हो कि ललित शौर्य उत्तराखंड के पहले युवा साहित्यकार हैं जिन्हें यह राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित सम्मान मिलने जा रहा है। ललित लंबे समय से बाल साहित्य में सक्रिय हैं। इनके सात बाल कहानी संग्रह दादाजी की चौपाल, जल की पुकार, स्वच्छता के सिपाही, जादुई दस्ताने, द मैजिकल ग्लब्ज, कोरोना वॉरियर्स, फ़ॉरेस्ट वॉरियर्स प्रकाशित हो चुके हैं। ललित शौर्य की रचना धर्मिता की प्रशंसा प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी समेत,महाराष्ट्र के रज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई पूर्व मुख्यमंत्री, अनेक केंद्रीय मंत्री एवं मंत्री कर चुके हैं।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.विजय कुमार कर्ण ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर 6 युवा साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल से विविध विधाओं में एक युवा साहित्यकार का चयन किया गया है। उत्तराखंड से बाल साहित्य में अखिल भारतीय स्तर पर पहचान बना चुके युवा बाल साहित्यकार ललित शौर्य का चयन किया गया है। साहित्यकारों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व चैक देकर सम्मानित किया जाएगा। ललित शौर्य की इस उपलब्धि पर जनपद के साहित्यकारों में खुशी की लहर है। सभी ने शौर्य को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।