पिथौरागढ़। युवती की अश्लील वीडियो वायरल कर फोन पर धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को औरेय्या से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पिथौरागढ़ की युवती को अश्लील मैसेज भेजकर उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।

गौड़ीहाट क्षेत्र के एक गांव निवासी  युवती ने पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि किसी युवक ने व्हाट्एप पर उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल की है। जो फोन पर अपना नाम मोनू बता रहा है और उसके फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर जबरन शादी करने का दबाव बनाने की धमकी दे रहा है। युवती की तहरीर पर कोतवाली पिथौरागढ़ में आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354डी/506 और 67ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में एसआई प्रदीप कुमार ने पुलिस टीम और साईबर सेल की टीम ने आरोपी 20 वर्षीय युवक असित चौहान निवासी सुरैधा थाना एरवाकटरा जनपद औरैय्या उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई प्रियंका इजराल, प्रभारी साइबर सैल कांस्टेबल अरविंद कुमार, ध्रुव सिंह, पंकज पंगरिया शामिल रहे।