पिथौरागढ़। बेरोजगारों ने पिथौरागढ़ में आक्रोश रैली निकाली। बाद में युवाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा।युवाओं ने कहा कि यदि रोजगार नहीं दिया जाता है तो सपरिवार चुनाव बहिष्कार किया जाएगा।

सोमवार को बड़ी संख्या में बेरोजगार रामलीला मैदान में एकत्र हुए। उन्होंने यहां से सिमलगैर, नई बाजार, केएमओयू स्टेशन, टकाना होते हुए कलक्ट्रेट तक जन आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान बेरोजगारों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर   सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। पूर्व छात्र नेता नितिन मारकाना ने सरकार से पुलिस कांस्टेबल और एसआई भर्ती की आयु सीमा अधिकतम बढ़ाकर शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। उन्होंने यू-सेट पात्रता परीक्षा का शीघ्र आयोजन करने, परीक्षा कैलेंडर और परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्राप्त अधियाचन पर विज्ञप्ति अविलंब जारी करने, सभी विभागों से रिक्तियों का ब्योरा प्राप्त कर उन पर तत्काल अधियाचन लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ को जल्द भेजकर आचार संहिता से पूर्व विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता चंचल बोरा और जिला प्रवक्ता यूथ कांग्रेस ने कहा कि सरकार 24 हजार पद खोलने का छलावा कर रही है। सरकार ने तीन माह में नये पद सृजित नहीं किए हैं। युवा बेरोजगार सौरभ चंद ने कहा कि सरकार बेरोजगारों का शोषण कर रही है।