स्वदेश संवाद 14 दिसंबर
पिथौरागढ़। सोमवार की रात पिथौरागढ़ से डाकुड़ा निसनी की ओर जा रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हैं। तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामूली रूप से घायल एक युवक घटनास्थल से स्वयं घर चला गया।
आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात अल्टो कार संख्या यूके 05-1595 पिथौरागढ़ से डाकुड़ा निसनी की ओर जा रही थी। इसी दौरान जमराड़ी गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चमना निवासी दीपक सिंह रावत पुत्र शंकर सिंह रावत उम्र 28 वर्ष, कौल चिंगरी निवासी दीपक चंद पुत्र कुंडल चंद उम्र 26 वर्ष, कौल सल्ला निवासी पंकज सिंह सौन पुत्र होशियार सिंह उम्र 23 वर्ष, चैतोलीखेत निवासी अशोक नाथ पुत्र राजेंद्र नाथ उम्र 21 वर्ष घायल हो गए। चारों घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर दीपक सिंह रावत की मौत हो गई। इसके अलावा अल्टो कार में सवार दीपक कुमार निवासी तड़ेमियां हादसे के बाद स्वयं चलकर घर पहुंच गया।