पौड़ी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का वाहन बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाले में फिसलने से पलट गया। वाहन दुर्घटना में मंत्री सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत थलीसैंण में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद देहरादून लौट रहे थे। बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरसार व चौंरीखाल के बीच लट्ठीगाड़ नामक स्थान पर उनका वाहन पाले में फिसलने से पलट गया। वाहन में मंत्री डा. रावत के साथ  जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, राज्य सहकारी संबंध अध्यक्ष मातवर सिंह और मंत्री के जन संपर्क अधिकारी उमेश ढ़ौडियाल सवार थे। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर फ्लीट में शामिल अन्य लोगों ने मंत्री सहित अन्य को वाहन से बाहर निकाला। स्वास्थ्य मंत्री के लिए पौड़ी जिला प्रशासन द्वारा दूसरे वाहन की व्यवस्था की गई जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री को देहरादून रवाना हुए।