बेरीनाग। बेरीनाग के डिग्री कॉलेज रोड पर किराए के कमरे में रहने वाला एक व्यक्ति कमरे में मृत मिला।
थानाध्यक्ष बेरीनाग प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि महाराष्ट्र के सांगली जिले के तालुका पलूस बवंड निवासी विश्वास मारुति संकपाल पुत्र मारुति नागदेव यहां एक मकान में किराए के कमरे में रहता था। मंगलवार को देर तक उसका कमरा नहीं खुलने पर लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी। जब दरवाजा खोला गया तो विश्वास मारुति मृत अवस्था में पड़ा मिला। मौके पर मृतक का पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएससी बेरीनाग भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा।