पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ निवासी एक युवती का शारीरिक शोषण और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने जाजरदेवल थाने में लिखित तहरीर देकर
पंकज चंद पर शारीरिक व मानसिक रूप से शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। युवती की तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उप निरीक्षक मीनाक्षी रौतेला द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान मुकदमे में आईपीसी की धारा 376 की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी पंकज चंद पुत्र परवीन चंद निवासी सबोरा गौझरिया पटिया खटीमा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मीनाक्षी रौतेला, कांस्टेबल सुरेंद्र मनराल, नंदन सिंह शामिल रहे। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।