पिथौरागढ़। पिछले 24 दिनों से आंदोलन कर रहे वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने विधायक चंद्रा पंत के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।
पिथौरागढ़ के वंचित आंदोलनकारी राज्य आंदोलनकारी घोषित करने की मांग को लेकर पिछले चौबीस दिनों से कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को भी जिलाध्यक्ष उमा पांडेय के नेतृत्व में सभी आंदोलनकारियों ने कलक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना स्थल पर पहुंची विधायक चंद्रा पंत ने बताया कि देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष उन्होंने इस मामले को प्रमुखता से रखा है। उन्होंने जल्दी इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद वंचित आंदोलनकारियों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया। इस अवसर पर केंद्रीय प्रवक्ता किशोर पाठक, महामंत्री जगदीश जोशी, सोनू वर्मा, सुरेश प्रसाद सुरीला, रामसिंह बिष्ट, विनोद तिवारी, मीनू पुनेड़ा, जगदीश लोहनी, राजेंद्र जंग, आनंद पांडेय सहित तमाम आंदोलनकारी मौजूद थे।