पिथौरागढ़। मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए पिथौरागढ़ की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी आरके शर्मा के नेतृत्व में कुमौड़ और जाजरदेवल क्षेत्र की विभिन्न दुकानों और मालवाहक वाहनों से अलग-अलग खाद्य पदार्थों के छह सैंपल लिए। जिनमें एक-एक नमूना खुली मसूर की दाल, खुली उड़द, मसाला, बेसन, चौलाई के लड्डू और लाई के लड्डू के सैंपल लिए गए। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी आरके शर्मा, दिलीप कुमार जैन, अर्जुन सिंह और मनोज जोशी शामिल थे।

खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि सभी नमूने जांच के लिए रुद्रपुर स्थिल लैब में भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट में जो नमूने मानकों के अनुसार नहीं पाए जाएंगे उनसे संबंधित खाद्य कारोबारकर्ताओं के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।