हरिद्वार। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने गए किशोर की हत्या कर दी गई। उसके सिर पर चोट के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने किशोर के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कनखल पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि बैरागी कैंप में गंगा के किनारे एक शव पड़ा है। आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा मौके पर पहुंचे। उसकी पहचान यश(17) पुत्र जितेंद्र निवासी रविदास बस्ती के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि किशोर के सिर पर घाव हैं। शक की सूई उसके दोस्तों पर भी घूम रही है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्दी खुलासा कर लिया जाएगा।