बागेश्वर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को बागेश्वर के कपकोट पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया। इसमें जिले भर से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को कपकोट में होने वाले मातृशक्ति उत्सव में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कपकोट में विकास खण्ड कपकोट से केदारेश्वर मैदान तक आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। हजारों की संख्या में मौजूद स्थानीय जनता ने पुष्पवर्षा से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया साथ ही लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सांसद अजय टम्टा, विधायक सुरेश गढ़िया, विधायक श्रीमती पार्वती दास मौजूद रहे। इस अवसर मुख्यमंत्री को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपे।