मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। नगर प्रस्तावित नगर पंचायत को लेकर आज आयोजित बैठक में अधिकारियों के नहीं आने से बैठक नहीं हुई। पंचायत प्रतिनिधियों ने नहीं आने वाले लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। विभागों के इस व्यवहार से आहत पंचायतों ने नगर पंचायत को अस्वीकार करने का प्रस्ताव भी पारित किया। उन्होंने कहा कि जब तक नगर पंचायत से होने वाले लाभ तथा हानि की जानकारी को नहीं दी जाती है, तब तक नगर पंचायत का बोर्ड क्षेत्र में नहीं लगने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी कार्रवाई करे अन्यथा क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत की बैठक में सामूहिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रस्तावित नगर पंचायत को लेकर आज जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में वन विभाग के डिप्टी रंजन तथा तहसीलदार के अलावा कोई भी विभाग अध्यक्ष नहीं आया। जिलाधिकारी द्वारा विभागों को इस बैठक में शामिल होकर नगर पंचायत के गठन के बाद होने वाले लाभ हानि के विषय पर 5 ग्राम पंचायतों की जनता को जागरूक किए जाने का आदेश दिया गया था।

उसके बाद भी दो विभागों के अलावा महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के नहीं आने पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने इन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एक लाइन का निंदा प्रस्ताव पास करते हुए प्रभारी उप जिलाधिकारी लता बोरा के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को लेकर अभी भी आम जनता में तमाम तरह की शंकाएं बनी हुई है। इनके समाधान के लिए बैठक बुलाई गई थी। इसके प्रति अधिकारियों का रुख नकारात्मक रहा।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि जिलाधिकारी को भेजे जापान में पंचायत के प्रतिनिधियों में स्पष्ट कर दिया है कि अब नगर पंचायत को लेकर अगर किसी बैठक की आवश्यकता होती है। तो जिला प्रशासन स्वयं आयोजित करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाह विभागाध्यक्षों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो आगामी क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत की बैठक में शामिल होकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित पंचायतों ने आज नगर पंचायत को करने का प्रस्ताव भी पास किया। बैठक में नगर पंचायत को लेकर लोगों के मन में व्याप्त शंकाओं को दूर किया जाना चाहिए। इससे पहले नगर पंचायत को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया,ग्राम प्रधान नवीन राम, कृष्णा सिंह सयाना, सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य केदार राम, कैलाश सिंह सुमत्याल, महेश सिंह सिंह रावत,लोक बहादुर सिंह जंपांगी आदि मौजूद रहे।