दिल्ली। कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वैरियेंट तेजी से पैर पसार रहा है। ब्रिटेन में एक मरीज की मौत के बाद सभी देशों की चिंता बढ़ गई है। कोरोना वायरस 63 देशों में फैल गया है। इस वेरियेंट के डेल्टा से भी आगे जाने की आशंका है। चिंताजनक बात यह है कि हाई इम्युनिटी वाले इलाकों में भी फैल चुका है। ब्रिटेन में एक मरीज की मौत हो चुकी है। डब्लूएचओ ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन बेहद खतरनाक है और इससे बड़ी संख्या में मौतें हो सकती हैं।
भारत में भी ओमीक्रोन तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक 57 मामले आ चुके हैं। जिसमें महाराष्ट्र में 28 मामले, राजस्थान में नौ, दिल्ली में चार मामले, गुजरात में चार और कर्नाटक में तीन मामले सामने आए हैं।