दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रान के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजधानी में ओमिक्रान के कुल मामलों की संख्या 10 पहुंच गई है। कोरोना का नया वेरिएंट अब 11 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 32 मामले हैं। राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5 , गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आ चुका है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार दिल्ली में मिले दस मामलों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है और नौ में से कोई भी गंभीर केस नहीं है।