पिथौरागढ़। एसओजी और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 3.61 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।

एसओजी और पुलिस टीम ने जाजरदेवल थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह और चौकी प्रभारी वड्डा जसवीर सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने भड़कटिया निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ सूरी को 3.61 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। स्मैक पकड़ने वाली टीम में एसओजी के एसआई जावेद हसन, कांस्टेबल गोविंद सिंह, मनोज सिंह, पंकज भंडारी शामिल रहे। पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश सभी थाना और पुलिस चौकियों को दिए हैं।