पिथौरागढ़। शुक्रवार की शाम को पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग में एक कैंटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में मेलापानी चौपाता निवासी त्रिभुवन जोशी की मौके पर ही मौत हो गई।
शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे पिथौरागढ़ से थल की ओर जा रहा राशन से लदा कैंटर रिण बिछुल और मेलापानी के बीच में खाई में गिर गया। दुर्घटना की सूचना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता युवराज सामंत ने आपदा कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने पर जाजरदेवल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिण बिछुल गांव के युवकों के साथ ढूढ़खोज की। काफी ढूंढखोज के बाद कैंटर स्वामी व चालक 35 वर्षीय त्रिभुवन जोशी निवासी मेलापानी चौपाता (देवलथल) का शव चट्टानों में अटका मिला। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ जवानों ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव खाई से निकाला।
बताया जा रहा है कि इन दिनों त्रिभुवन जोशी आरएफसी का राशन लेकर नाचनी के लिए जा रहे थे और रात में घर में रुकने के बाद सुबह नाचनी जाने की योजना थी लेकिन घर से महज पांच किलोमीटर पहले ही दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतक का परिवार गहरे सदमे में है।