पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है। इसके साथ ही थाना पुलिस ने लोक अवदूषण फैलाने पर 15 लोगों के चालान किए। पिथौरागढ़ थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस का चेकिंग अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर शहर निवासी अंकित नामक युवक को गिरफ्तार किया। इस दौरान यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना डीएल, बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने पर दो व्यक्तियों के कोर्ट का चालान कर वाहनों को एमवी एक्ट में सीज किया। इस दौरान दौरान लोक अवदूषण फैलाने पर 15 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।