डीडीहाट। कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर वर्तमान में न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 18दिसंबर को डीडीहाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यायालय से धारा 51, सपठित 39 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत जारी गैर जमानती वारंट के अनुपालन में जाख धौलेत निवासी जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल, चंदन सिंह, ललित ढैला और होमगार्ड कुंदन राम शामिल रहे। पुलिस ने इस अभियान को जारी रखने की बात कही है।