पिथौरागढ़। आजादी का अमृत महोत्सव एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत शनिवार को पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज गौड़ीहाट में एक दिवसीय नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के पेयजल एवं ग्रामीण निर्माण विभाग मंत्री विशन सिंह चुफाल ने किया। इस अवसर पर स्थानीय विभिन्न विद्यालयों के छात्र.छात्राओं के साथ ही क्षेत्र की महिलाओं द्वारा झोड़ा चांचरी खेल लगाकर स्थानीय संस्कृति की प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जो देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण देश में मनाया जा रहा है। उसी कार्यक्रम के अंतर्गत जो नदियां हैं उनका भी उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत जिस प्रकार गंगा नदी को साफ एवं स्वच्छ व निर्मल बनाया गया है। उसी प्रकार उसकी सहायक नदियों को भी साफ एवं स्वच्छ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नाले एवं गधेरों का पानी भी नदी में प्रभावित होता है हमें उन्हें भी साफ एवं स्वच्छ रखना है। इसके लिए सरकार सभी नौले एवं धारों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य कर रही है ताकि हमारे जलस्रोत जो सूख गये हैं वह पुर्नजीवित होंगे जिससे नदियों में साफ एवं स्वच्छ पानी प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत आज खुले में शौच की रोकथाम के लिए घर घर शौचालय निर्मित हो गये हैं। हर घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि जब तक जनता की सहभागिता नहीं होगी तब तक हम नमामि गंगे कार्यक्रम को सफल नहीं बना सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने भी जनता को सम्बोधित करते हुए नमामि गंगे अभियान के सम्बंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न प्रजाति के कुल 1500 फल पौध भी ग्रामीणों को वितरित किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्र के वीर शहीदों के परिजनों को भी मंत्री ने सम्मानित किया। इससे पूर्व पेयजल मंत्री ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राइका गौड़ीहाट में 58 लाख 12 हजार रूपये की लागत से निर्मित कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गौड़ीहाट रेखा देवी, प्रधान राजयुरा लक्ष्मी भट्ट, प्रधान मजिरकांडा किरन भट्ट, विसखोली बची राम, योगेश चंद, शुभम चंद, श्याम सिंह मेहता, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीडीहाट अवधेश कुमार, पिथौरागढ़ सुरेश जोशी, पेयजल निगम आर एस धर्मशक्तू, नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजेंद्र मेहता समेत क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या रेखा जोशी ने किया।