पिथौरागढ़। महिला जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला के पति के चार हजार रुपये लौटाकर 108 एंबुलेंस कर्मी ने ईमानदारी का परिचय दिया है। मुनस्यारी निवासी दीपा को प्रसव के लिए थल से जिला महिला अस्पताल लाते समय उनके पति पूरन सिंह की जेब से चार हजार रुपये एंबुलेंस में ही गिर गए। जब मरीज को अस्पताल पहुंचाकर एंबुलेंस वापस थल पहुंची तो 108 कर्मी ईएमटी शंकर मेहता को एंबुलेंस के पीछे रुपये गिरे मिले। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अपने प्रभारी परम पंत को दी। प्रभारी पंत ने पूरन सिंह को फोन कर रुपये मिलने की जानकारी दी तो पूरन सिंह ने बताया कि उनके पास इस समय एक भी पैसा नहीं है और पत्नी की हालत भी ठीक नहीं है। इस पर प्रभारी पंत ने गूगल पे के माध्यम से पिथौरागढ़ में तैनात 108 कर्मी शैलेश चंद के खाते में भेजे। इसके बाद शैलेश ने यह धनराशि अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में भर्ती महिला के पति को सौंपी। महिला के पति ने इसके लिए 108 कर्मियों का आभार जताया है। इस ईमानदारी के लिए जिला प्रभारी परम पंत ने ईएमटी शंकर मेहता को सम्मानित करने की बात कही है।