पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से दुकान में शराब पिलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसके तहत पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र के कोर्ट रूम तिराहे पर स्थित एक दुकान में ग्राहकों को शराब पिलाने पर राजेश लुंठी और नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से अवैध रूप से रखी गई शराब भी बरामद की गई। दोनों के खिलाफ पिथौरागढ़ कोतवाली में 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र धामी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

