पिथौरागढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम करने पर अस्कोट थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जाम लगाने वाले 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

विगत 17 दिसंबर को बेड़ा गांव निवासी गौरव उपाध्याय की मौत के खुलासे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तवाघाट-टनकपुर एनएच में अस्कोट के बेड़ा में चक्काजाम किया था। मौके पर पहुंचे एसडीएम के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने जाम खोला था। राष्ट्रीय राजामार्ग में चक्काजाम करने पर पुलिस ने तरुण पाल सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बेड़ा निवासी तरुण पाल और झारछुम गांव निवासी प्रमोद सिंह को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि दोनों को (41)क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया है।