धारचूला। धारचूला में दुकान में घुसकर महिला दुकानदार पर हमला करने के बाद लूट करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने इस घटना से पूर्व बाजार में एक व्यक्ति का बैग भी छीना था।
12 दिसंबर को दो युवक धारचूला निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट की दुकान में घुसकर उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर गल्ले से नकदी लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मारपीट और लूट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उप निरीक्षक हेम चंद्र तिवारी और मोहन जोशी मामले की जांच कर रहे थे। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने किरन प्रसाद भट्ट पुत्र खीमराज भट्ट उम्र 19 वर्ष, निवासी- वार्ड नंबर 04 महाकाली मोती दार्चुला नेपाल और विवेक भट्ट पुत्र इंद्र राज भट्ट उम्र 19 वर्ष, निवासी- वार्ड नंबर 02 महाकाली दार्चुला नेपाल को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना के दौरान लूटा गया मोबाइल फोन और चांदी की अंगूठी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी किरन प्रसाद भट्ट ने 21 नवंबर को धारचूला में विनोद कुमार वर्मा से बैग छीनना भी कुबूल किया है। इस मामले में भी पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई हेमचंद्र तिवारी, मोहन जोशी, कांस्टेबल आन सिंह, सुरेंद्र सिंह, ललित मोहन शामिल रहे।