मुनस्यारी। हिमनगरी मुनस्यारी के खलिया भुजानि बुग्याल के एक पर्यटक गृह में शनिवार की रात सीडीओ के गनर की रिवाल्वर से गोली चलने से वहां मौजूद पर्यटकों और स्कीइंग के लिए पहुंचे युवाओं में अफरातफरी मच गई। इस घटना के बाद गनर को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
पिथौरागढ़ की सीडीओ शनिवार को मुनस्यारी के खलिया गई थीं। बताया जा रहा है कि रात 11 बजे सीडीओ के गनर की रिवाल्वर से गोली चल गई। फायरिंग की आवाज सुनने से पर्यटकों और स्कीइंग के प्रशिक्षण के लिए आए युवाओं सहित पर्यटक आवास गृह के कर्मचारी भयभीत हो गए। गोली चलने से घबनाए पर्यटक आवास गृह के संचालक सुरेंद्र पवार ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मुनस्यारी के थानाध्यक्ष केएस रावत जवानों के साथ रात दो बजे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को मौके से बुलेट भी मिली। पुलिस के अनुसार जवान ने मैगजीन साफ करते समय गोली चलने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद जवान विनोद खत्री को गनर की ड्यूटी से हटा दिया गया है। मामले की जांच धारचूला के पुलिस क्षेत्राधिकारी विनोद थापा को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में गलती से गोली चलने की बात सामने आ रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।