पिथौरागढ़। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर  50 हजार रुपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

13 अगस्त को पिथौरागढ़ के विवेकानंद कॉलोनी जाखनी निवासी विमल कुमार भट्ट ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि 12 अगस्त 2020 को वह जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ में अपने बैंक खाते में 1 लाख 75 हजार रुपये जमा करने गए थे। जिसमें एक लाख रुपये चेक और 75,000 रुपये नगद जमा किए जाने थे। उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति से 75,000 रुपये की जमा पर्ची भरकर चैक और रुपये खाते में जमा करने के लिए मदद मांगी। अज्ञात व्यक्ति ने एक लाख रुपये का चैक जमा किया और 75 हजार रुपये में से मात्र 25 हजार रुपये ही खाते में जमा किए जबकि शेष 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। जब बैंक में पता किया तो वादी के खाते में मात्र 1.25 लाख रुपये ही जमा होना पाया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 406/420 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से राजेंद्र भट्ट(28) उर्फ सुनार उर्फ राजू निवासी रिखाई पोस्ट सिमलखेत को देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय, एसआई प्रदीप कुमार, एसओजी प्रभारी प्रकाश पांडेयख् एसआई जावेद हसन, कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, संदीप चंद, बलवंत वल्दिया,राजकुमार सिंह, गोविंद रौतेला शामिल रहे।