पिथौरागढ़। जिले में दो स्कूली बच्चों सहित कोरोना के सात मामले मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेज दिए हैं।
सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि एंटीजन जांच में सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक स्कूल के दो छात्र हैं। इसके अलावा झूलाघाट, थल, भागीचौरा, टकाड़ी गांव और नगरीय क्षेत्र का एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। छह लोगों की एंटीजन जांच जिला अस्पताल में जबकि एक व्यक्ति की जांच में निजी अस्पताल में हुई। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मिले सभी लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने जिले में एक साथ सात लोग कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिले में बाहर से आने वाले यात्रियों की सभी चेक पोस्टों में कोरोना जांच की जा रही है।