भवाली। भवाली कोतवाली क्षेत्र के नैनीबैंड में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने छह घंटे के भीतर भवाली के ही चार युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है।
मामले के अनुसार मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव नैनीबैंड-तिरछाखेत सड़क पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। राहगीरों ने पुलिस को अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, एसओजी, फारेंसिक टीम, डॉग स्कॉड ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। सीओ प्रमोद साह, कोतवाल संजय सिंह गर्ब्याल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त नवीन चन्द्र आर्य 52 पुत्र राम लाल निवासी तल्ला तिरछा खेत के रूप में की। ग्रामीणों ने बताया कि नवीन ग्राम प्रधान विनोद आर्य के ताऊ का बेटा था। वह मजदूरी कर अपना खर्च चलाता था। बिना कपड़ों, झाड़ियों में कपड़े मिलने व मुंह में गंभीर चोट लगने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। काफी समय तक खून के निशान व पत्थरों में लगे खून से पुलिस भी गुत्थी में उलझी रही, लेकिन 6 घण्टों से पहले पुलिस ने चारों अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ लिया। और दिन भर पूछताछ करती रही। देर शाम पुलिस ने प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। और चार टीमों ने मिलकर 6 घण्टे से पहले हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया। पुलिस ने बताया कि शव के चारों ओर खून मिला था। मृतक के कपड़े 20 मीटर पीछे और कपड़े झाड़ियों में फैंके थे। जिसके बाद तत्काल एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में टीम बनाकर एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र, सीओ प्रमोद कुमार शाह, फारेंसिक टीम, एसओजी, डॉग स्कॉड को मौके पर भेजा गया। साथ ही तिरछाखेत निवासी जगदीश चन्द्र तल्ला तिरछाखेत की सूचना पर आईपीसी धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता से आसपास लोगों से बात के व सीसीटीवी फुटेज की मदद से क्षेत्र से भाग रहे चार अपराधियों मोहित कुमार आर्या निवासी तिरछा खेत, राजेश आर्य निवासी तिरछाखेत, आकाश सिंह निवासी लल्ली मंदिर, नीलेश कुमार निवासी हरसौली को फरसौली रोडवेज स्टेशन के पास से पकड़ लिया। सभी ने पूछताछ में पुरानी रंजिश एवं नशे में होने से अपराध होना कबूल किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद हत्या में शामिल खून लगे पत्थर कपड़े बरामद किए।