पिथौरागढ़। मानस कालेज आफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का फर्स्ट फ्रेशर समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ ही मिस्टर एंड मिस फ्रेशर 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी आईटी के छात्र तपिश मिस्टर फ्रेशर, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन की छात्रा चित्रा मिस फ्रेशर बनीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर विमल पुनेड़ा, महाविद्यालय की संरक्षिका कमला पंत, चेयरमैन डॉ.अशोक कुमार पंत, निदेशक इंजीनियर देवाशीष पंत, निदेशक मंडल से मीनू भट्ट ने समारोह का शुभारंभ किया। फ्रेशर पार्टी में आयोजित प्रतियोगिता के अंताक्षरी के बैंकिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट, एकल गायन बालक वर्ग में राहुल भट्ट, एकल नृत्य में तपिश सौन, समूह नृत्य बीएससी आईटी और समूह गान प्रतियोगिता में बैंकिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट वर्ग के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। कार्यक्रम की निर्णायक सुनीता रावत, बेला भट्ट और सुमन बिष्ट रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी योगेश भट्ट, विभागाध्यक्ष अंशुल पंत, प्रवक्ता आकांक्षा पंत, अवनीश गड़कोटी, प्रकाश कुमार, सपना धामी, स्नेहा गड़कोटी, नेहा जोशी, पंकज सौन, बिनीता मेहता, हिमांशु पुनेठा और मानस एकेडमी से संगीत शिक्षक कमल कुमार, गिरीश पुजारा, प्रियतोश कर्नाटक, हेम पांडेय, विजेंद्र पटियाल आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में श्रीष पंत, योगेश भट्ट, गजेंद्र सिंह बोहरा, सुनीता रावत, बेला भट्ट, लक्ष्मी चौहान, सुमन बिष्ट, सिंद्रे वैटविक, विभागध्यक्ष अंशुल पंत, मुकेश पांडे सहित महाविद्यालय के तीनों संकायों के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने भागीदारी की। निदेशक देवाशीष पंत ने सभी का आभार जताया।