नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले 2 घंटे से ईडी सीएम केजरीवाल के घर पर है और उनसे पूछताछ कर रही थी। वहीं गिरफ्तारी रोकने को केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट चले गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी की टीम ने केजरीवाल के तमाम गैजेट्स जप्त कर लिए और उनके मोबाइल लैपटॉप आदि का डाटा डंप किया गया। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप कार्यकर्ता भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।