पिथौरागढ़। आज दिनांक 29 जनवरी 2026 को श्री ललित मोहन जोशी, एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में चौकी प्रभारी ऐचोली उ0नि0 कमलेश जोशी एवं का0 नवीन्द्र प्रसाद द्वारा बढ़ावे रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पिथौरागढ़ से बढ़ावे की ओर आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को अपनी ओर आते देख स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस द्वारा स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमें से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उक्त शराब एवं स्कूटी को जब्त कर लिया गया है। स्कूटी चालक के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त की तलाश की जा रही है।*मीडिया सैल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथौरागढ़*