पिथौरागढ़। घर से ड्यूटी के लिए निकले पिथौरागढ़ के सीएमओ के चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चालक का शव तीसरे दिन बाद चंडाक रोड में मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को कुछ लोगों ने चंडाक रोड स्थित गैस गोदाम के निकट शौचालय से नीचे करीब एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल एसआई पवन जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की पहचान जाखनी निवासी नरेंद्र कुमार (58) के रूप में हुई। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मृतक सीएमओ के चालक पद पर तैनात थे। उनके पेट का ऑपरेशन होने से वह तीन माह से अवकाश पर थे। बुधवार को वह घर से ड्यूटी ज्वाइन करने के ल‌िए गए थे। उनके घर नहीं लौटने पर बृहस्पतिवार को परिजनों ने थाने में सूचना दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ढूंढखोज शुरू की थी। शुक्रवार को उनका शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारणों का पता चल सकेगा।