पिथौरागढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने शुक्रवार को मोस्टामानू मंदिर परिसर में बनाए गए चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पार्क के बनने से बच्चों को खेलने की सुविधा मिलेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिला पंचायत ने मोस्टामानू मंदिर परिसर में चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया है। बच्चों के लिए इस पार्क में झूले आदि लगाए गए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मोस्टामानू मंदिर सोरघाटी क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां बड़ी संख्या में धार्मिक पर्यटक भी आते हैं। चिल्ड्रन पार्क के निर्माण के बाद यहां आने वाले बच्चों को भी खेल की सुविधा मिलेगी। इस दौरान लोगों ने जिला पंचायत की ओर से किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र सिंह बोहरा, जिपं उपाध्यक्ष कोमल मेहता, मेला कमेटी अध्यक्ष भगवान बिष्ट, सुभाष फुलेरा, पवन खड़ायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज बिष्ट, मंजू बिष्ट आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।