पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ ‌दुग्ध संघ में जिला योजना वर्ष 2021-22 के दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला दुग्ध संघ अध्यक्ष विनोद भट्ट की अध्यक्षता एवं विधायक चंद्रा पंत और भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृपाल वल्दिया की उप‌स्थिति में दुग्ध संघ के 13 दुग्ध मार्गों के चयनित 39 सदस्यों को 58हजार पांच सौ रुपये के चेक वितरित किए गए।
इनमें प्रथम को दो हजार, द्वितीय को 1500 और तृतीय को एक हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर दुग्ध संघ के प्रबंधक दुर्गेश सिंह जंगपांगी, प्रभारी डेयरी विक्रम पोखरियाल, वीरेंद्र कुमार यादव, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.सचिन सिंह, डेयरी विकास विभाग के दुग्ध निरीक्षक गजेंद्र सिंह बौद्ध ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। विभाग की ओर से संचालित एनसीडीसी और केसीसी दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन आदि योजनाओं से भी दुग्ध उत्पादकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में दुग्ध संघ के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।