![](https://swadeshsamvad.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024_1031_094421.png)
![](https://swadeshsamvad.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241028-WA0000.jpg)
चंपावत। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में बिजली शॉर्ट सर्किट से सोलर पैनल की बैटरियों में आग लग गई। धुआं उठते ही छात्रावास में अफरातफरी मच गई। फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग को काबू किया। फौरन हुई इस कार्रवाई से बड़ा अग्निकांड टल गया। 16 सोलर बैटरियों का नुकसान हुआ।छात्रावास की प्रभारी प्रेमा ठाकुर ने बताया कि बुधवार सुबह करीब चार बजे स्टेडियम के पास के छात्रावास की सीढियों में रखे सोलर पैनल सिस्टम में आग लग गई। फायराब्रिगेड की टीम ने आग को काबू किया। इससे आग फैलने से बच गई। अग्निशमन टीम में प्रभारी अमर सिंह अधिकारी, वीरेंद्र कुमार, कृष्ण सिंह, त्रिभुवन प्रसाद, रवींद्र कुमार, सुभाष जोशी, अजीत सिंह, मोहित सिंह आदि शामिल थे।